मौसम
नैनीताल जिले समेत चार जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी
नैनीताल जिले समेत चार जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने देहरादून समेत चार जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार शुक्रवार को राजधानी देहरादून, पौड़ी, चम्पावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही इन जिलों में भारी बारिश होने से नदी नाले उफान पर आ सकते हैं। जबकि अन्य जिलों में आशंकि बदल छाने के आसार हैं। बीते एक सप्ताह की बात करें तो उत्तराखंड में सामान्य से आधी बारिश दर्ज की गई थी। लेकिन अब फिर बारिश का सिलसिला तेज होने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर को छोड़कर अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।