मौसम
आज शनिवार को प्रदेश में भारी से भारी वर्षा का अलर्ट जारी
सीएन, देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज शनिवार को प्रदेश में भारी से भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इन दिनों राज्य में मानसून की सक्रियता देखी जा रही है। आज के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है क्योंकि राज्य में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य की जनता से अपील है कि सुरक्षित स्थानों पर रहें। नदी-नालों के आसपास न जाएं. यात्रा करते समय सावधानी बरतें। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के रेड अलर्ट के बाद राज्य आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट है। संवेदनशील क्षेत्रों पर खास नजर रखी जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।