मौसम
9 जनवरी को राज्य के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना
सीएन,देहरादून। उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक शीतलहर का प्रकोप जारी है। आने वाले दो दिनों में उत्तराखंड का मौसम शुष्क बना रहेगा। इस बीच मौसम विभाग से बड़ा अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में जल्द बारिश-बर्फबारी होने वाली है। अब 9 जनवरी को पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके चलते राज्य भर में बरसात देखने को मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों हरिद्वार एवं उधमसिंह नगर के अनेक भागों में रात्रि सुबह के समय माध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना जताई है। जबकि 9 जनवरी को राज्य के 3000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की बात कही है। उधमसिंह नगर, हरिद्वार जनपदों में घना कोहरा के चलते तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के तहत येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ क्षेत्र में हवाई अड्डों पर न्यूनतम सीमा से कम दृष्टियता विमान लैंडिंग टेक ऑफ को प्रभावित कर सकती है।