मौसम
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों व मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की से हल्की बारिश व आंधी चलने की संभावना
सीएन, देहरादून/नैनीताल। मौसम में आए हालिया बदलाव ने गर्मी से कुछ राहत दी है। बारिश का मौसम और तुलनात्मक रूप से कम तापमान राज्य में कुछ और दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की से हल्की बारिश/आंधी चलने की संभावना जताई है। माना जा रहा है कि अगले 18 घंटों में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उधमसिंह नगर, उत्तरकाशी में छिटपुट स्थानों पर तेज आंधी/ओला/तेज बौछार/बिजली गिरने की संभावना है। राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बादल छाए रहने का अनुमान है। देहरादून में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। शनिवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान देहरादून में क्रमश: 32.6 डिग्री सेल्सियस और 20.8 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर में 31 डिग्री सेल्सियस और 20.6 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर में 20.4 डिग्री सेल्सियस और 9.8 डिग्री सेल्सियस और 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नई टिहरी में 12.4 डिग्री सेल्सियस। राज्य के कुछ हिस्सों में शनिवार को नैनीताल में 26.5 मिलीमीटर, ज्योलीकोट में 15 मिलीमीटर, भीमताल में 9.5 मिलीमीटर, रामनगर में 7.5 मिलीमीटर और डीडीहाट में छह मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शनिवार को नैनीताल में बारिश के साथ ही ओले भी गिरे। जिससे ठंड में इजाफा हो गया। रविवार को सुबह धूप खिलने के बाद फिर आसमान में बादल छाने लगे। बारिश होने की संभावना बन रही है।