मौसम
मौसम विभाग का 13 जनवरी तक राज्य में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान
सीएन, देहरादून। मौसम विभाग ने राज्य में पड़ रही भीषण कड़ाके की ठंड के बीच 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने हरिद्वार तथा उधमसिंह नगर जनपदों में जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में इन जनपदों के कुछ स्थानों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है इसके अलावा इन जनपदों के अनेक स्थानों में माध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है जबकि शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग. टिहरी. देहरादून. पौड़ी गढ़वाल. पिथौरागढ़. बागेश्वर. अल्मोड़ा. चंपावत.नैनीताल. जनपदों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की भी संभावना जताई है मौसम विभाग का कहना है कि घना कोहरा के चलते यातायात में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है तथा कुछ क्षेत्र में हवाई अड्डों पर न्यूनतम सीमा से कम दृश्यता के चलते विमान लैंडिंग टेकऑफ को भी प्रभावित कर सकती है। जबकि मौसम विभाग ने 13 जनवरी तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की भी बात कही है।