मौसम
लगातार बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित, बद्रीनाथ एनएच-7 बारिश के कारण बंद
सीएन, नैनीताल/देहरादून। उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है, राज्यभर में कई जगह सड़कों पर मलबा आने से मार्ग बंद हो गए है, वहीं कई जगह यात्री फंसे हुए है। जबकि बद्रीनाथ एनएच-7 बारिश के कारण बंद हो गया है। नैनीताल जिले में 19 ग्रामीण मार्ग बंद हो गये है। प्रशासन ने अधिकारियों को मार्ग खोलने के आदेश दिये हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। तेज बारिश के दौरान पक्के मकानों में रहने की सलाह दी गई है। वाहनों और मवेशियों को खुले स्थान पर न रखें और यात्रा करने से बचें।