मौसम
11 नवंबर के बाद पहाड़ों में कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी
11 नवंबर के बाद पहाड़ों में कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी
सीएन, देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज़ बदल रहा है। उत्तराखंड में बादल छाय हुए हैं। उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम बदलने वाला है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। वहीं कुछ मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। स्थानीय मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 11 नवंबर के बाद पर्वतीय क्षेत्र में कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। मौसम विभाग ने तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के सभी जनपदों में कहीं.कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने तथा 3500 मी या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने जानकी चट्टी में 2 मिलीमीटर घाघरिया में दो तथा लीती में एक मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है। उत्तराखंड में आज सात जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोंभ की सक्रियता बढ़ गई है। ऊंचाई वाले हिस्सों के साथ ही कई जिलों में बारिश हो रही है। जबकि आसपास के क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। इधर नैनीताल सहित आसपास के इलाकों में आ सुबह बूंदाबांदी होने के बाद कड़ाके की इंड पड़ रही है।