मौसम
25 व 26 सितंबर को नैनीताल जनपद सहित चार जिलों में बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
25 व 26 सितंबर को नैनीताल जनपद सहित चार जिलों में बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
सीएन, नैनीताल। मौसम विभाग में 27 सितंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग ने राज्य में 25 और 26 सितंबर को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की बात करते हुए राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तीव्र से अति तीव्रता से बरसात होने की संभावना व्यक्त की है साथ ही इसके अलावा सोमवार से लेकर 27 सितंबर तक राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा मौसम विभाग ने 25 और 26 सितंबर को येलो अलर्ट को देखते हुए लोगों से कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि होने तथा संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन चट्टान गिरने की संभावना तथा पहाड़ी क्षेत्र में कहीं.कहीं नदी नालों के अति प्रभाव होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से सतर्क रहने की भी बात कही है। मौसम विभाग ने 12.00 बजे तक तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की से हल्की बरसात होने की बात कही है। मौसम विभाग ने इस दौरान पोखरी में 11 गोचर में 2.5 हाथी बकड़ कला में 0.5 एमएम बरसात रिकार्ड की है।