मौसम
राज्य के देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार एवं कुमाऊं मंडल में बारिश का येलो अलर्ट जारी
सीएन, देहरादून। मौसम के बदले मिजाज के बाद एक बार फिर मौसम विभाग ने 3 घंटे का तत्काली के मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, एवं कुमाऊं मंडल में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गरजने तथा वर्षा के तेज से अति तेज दौर होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि चमोली, टिहरी ,उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा हो सकती है इस बीच मौसम विभाग ने बागेश्वर जनपद में भारी बरसात को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसके चलते जनपद में शुक्रवार को एक दिन का स्कूलों में अवकाश जिला अधिकारी ने घोषित किया है मौसम विभाग का कहना है कि भारी से बहुत भारी बरसात को लेकर के बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है इस दौरान भारी वर्षा से नदी नाले ऊफान पर आ सकते हैं तथा भूस्खलन की संभावना बढ़ सकती है गरज एवं आकाशीय बिजली चमकने से जान माल की हानि भी हो सकती है इस बीच मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बरसात चोरगलियां में 38.5 मिलीमीटर दर्ज की है