मौसम
देहरादून तथा पौड़ी जनपदों में रेड अलर्ट जारी, नैनीताल जिले में स्कूलों में नही रहेगा अवकाश
सीएन, देहरादून/नैनीताल। मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए देहरादून तथा पौड़ी जनपदों में रेड अलर्ट जारी किया है जिसके तहत इन दोनों जनपदों में कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग ने मध्य रात्रि 3:00 से सुबह 6:00 तक जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान में संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं मध्यम भूस्खलन एवं चट्टान गिरने के कारण सड़क राजमार्ग में अवरोध तथा कटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है तथा निचले इलाकों में जलभराव भी हो सकता है इसकी गंभीरता को देखते हुए छोटी नदी नालों के समीप रहने वाले तथा बस्तियों में रहने वाले लोगों को सावधान होने की जरूरत है तथा भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को गर्जन आकाशीय बिजली गिरने उससे भी सतर्क रहने की जरूरत है इसके अलावा हरिद्वार.टीहरी. अल्मोड़ा. नैनीताल. उधमसिंह नगर. बागेश्वर. रुद्रप्रयाग तथा चमोली. जनपद में भी ऑरेंज अलर्ट के साथ कहीं कहीं गरज चमक के साथ भारी वर्षा की तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है इस बीच मौसम विभाग ने सबसे अधिक बरसात नीलकंठ में 258 मिलीमीटर रायवाला में 155 चलथी में 154 लीती 1,45 सहस्त्रधारा में 142, बस्तियां 136 यम्केश्वर लैंसडाउन में119, डंगोली में 112 रानी चोरी में 110 जौलीग्रांट 197 कलताल में 94,5 टनकपुर में 92.5 मसूरी में 82.5 चंपावत में 80. 5 कोटद्वार में 78 लोहाघाट में 76.5 कांड में 71 बाजपुर में 71 डीडीहाट में 71 बैरीनाग में 66. जौलजीबी 70.5 सॉन्ग में 69 मिली मीटर बरसात रिकार्ड की है। उधर भरी बरसात को देखते हुए राज्य में तीन जनपदों में जिला प्रशासन ने सोमवार को अवकाश घोषित किया है भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा दिनांक 13- 8 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 14 अगस्त विश्व 23 को उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल मंडल के जनपदों में कई कई भारी से बहुत भारी वर्षा एवं कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है जिसको देखते हुए जिला अधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गढ़वाल ने छात्र छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए 14 अगस्त दिन सोमवार को जनपद के समस्त शासकीय अर्ध शासकीय एवं निजी विद्यालयों कक्षा 1 से लेकर 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 दिन का अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है। इधर नैनीताल जिले के अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने कहा है की 14 अगस्त को नैनीताल जिले के स्कूलों में अवकाश नही रहेगा। सोशल मीडिया में अवकाश की भ्रामक सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं।