मौसम
दिन के 1 बजे हो गयी रात, मौसम का अजीबोगरीब हाल, वर्षा व तेज हवाएं लाई आफत
दिन के 1 बजे हो गयी रात, मौसम का अजीबोगरीब हाल, वर्षा व तेज हवाएं लाई आफत
सीएन, नैनीताल/हल्द्वानी। सोमवार को पहाड़ से लेकर भावर तक में अचानक मौसम ने करवट ली और एकाएक बादल इतने घने छाए की दोपहर 1.00 बजे रात में तब्दील हो गया। कितने घने बादल छाए थे कि ऐसा लग रहा था कि रात का मौसम हो। आसमान में छाए बादल इतने काले और घने थे कि दिन में रात लगने लगी। सड़कों में वाहनों को लाईट जला कर गुजरना पड़ा। दोपहर 1.00 बजे बदला मौसम कई सालों बाद बड़ा ही अजीबोगरीब दिखाई दिया। इसके साथ ही आकाशीय बिजली चमकना, तेज हवाओं का कहर और मूसलाधार बरसात से पूरा हल्द्वानी शहर जलमग्न हो गया साथ ही ठंड भी बढ़ गई है। लोग भरी दोपहरी में रात के मौसम का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल कर रहे हैं। नैनीताल में हल्की ओलावृष्टि के साथ ही अचानक ठंड में इजाफा हो गया। तेज हवाओं के कारण नैनी झील में तेज लहरें चलने लगी। जिस कारण तल्लीताल क्षे़त्र में पानी सड़को को छूने लगा। उधर उत्तराखंड की उच्च हिमालयी इलाकों में व हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी शुरू हो गई है। जिससे तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का अरेंज अलर्ट जारी किया है तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद सोमवार सुबह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। कई स्थानों में गरज के साथ बारिश भी हो रही है। वहीं रविवार रात अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी भी हुई है केदारनाथ में भी मौसम की पहली बर्फबारी हुई है बाबा के धाम में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है जिसके बाद प्रदेश भर में पारा गिर गया है।