मौसम
उत्तराखंड में कल से लेकर 3 मार्च तक बारिश व बर्फबारी होने की संभावना
उत्तराखंड में कल से लेकर 3 मार्च तक बारिश व बर्फबारी होने की संभावना
सीएन, देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड में आज गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा। कहीं-कहीं पाला पड़ने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 1 मार्च से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने की उम्मीद है। उत्तराखंड में 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक पर्वतीय जनपदों में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बर्फबारी और गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है और एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से समूचे राज्य में बादल छाए रहने वाले हैं और 2800 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की अगर मानें तो 2 मार्च को समूचे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है इस दौरान मध्यम से भारी बर्फबारी के कारण 2800 मीटर से ऊपर के स्थानों पर सड़कों के बंद होने की संभावना है। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में कई जगह पानी की पाइपलाइन के फटने की आशंका भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। चमोली में पिछले दिनों हुई बर्फबारी से औली में काफी बर्फ जम गई है। इसके बाद पर्यटक भी अच्छी खासी संख्या में औली पहुंच रहे हैं। बुधवार को मौसम सामान्य रहा और दिन भर चटख धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। बर्फबारी रुकने के बाद बदरीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी से आगे बर्फ हटाने का काम किया गया। बदरीनाथ हाईवे पर राडी बैंड से आगे लगभग 5 फीट तक बर्फ जमी हुई है। उधर मलारी हाईवे पर भी कई फीट जमा हो गई है। हनुमान चट्टी से आगे पहले 2 किलोमीटर तक बर्फ हटा दी गई थी लेकिन पिछले दो दिनों में हुई बर्फबारी से हाईवे पर फिर से बर्फ जमा हो गई जिसे हटाने के लिए कार्रवाई की गई। नैनीताल में एक बार फिर बादल महज बर्फ की फांहें गिरा कर चले गये। नैनीताल में इस बार शीतकालीन वर्षा व हिमपात नही होने पर पर्यावरणविद् ने गहरी चिंता प्रकट की है। इसका विपरित प्रभाव नैनी झील में पड़ रहा है।