मौसम
उत्तराखंड: सभी जनपदों में 16 सितंबर तक येलो अलर्ट की चेतावनी जारी
उत्तराखंड: सभी जनपदों में 16 सितंबर तक येलो अलर्ट की चेतावनी जारी
सीएन, देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड में मौसम पल.पल रंग बदल रहा है सोमवार को जहां मौसम विभाग ने 13 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक राज्य के तीन जनपदों के लिए भारी से बहुत भारी बरसात की चेतावनी जारी की थी लेकिन आज बदले मौसम के मिजाज के बाद मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट की जगह अब इन जनपदों को येलो अलर्ट की श्रेणी में रखा है। जिसके तहत आज 12 सितंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत, उधमसिंह नगर, हरिद्वार, जनपद में जहां मौसम शुष्क रहने की बात मौसम विभाग ने कई है वहीं मौसम विभाग ने राज्य के अन्य सभी जनपदों में 16 सितंबर तक येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है जिसके चलते राज्य में कहीं.कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि 12 सितंबर से लेकर 16 सितंबर तक इन क्षेत्र में भारी वर्षा गर्जन आकाशीय बिजली गिरने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने के चलते संवेदनशील इलाकों में कहीं.कहीं हल्के भूस्खलन चट्टान गिरने तथा राजमार्ग बाधित होने की संभावना के अलावा निचले इलाकों में जल जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है जिसको लेकर मौसम विभाग ने लोगों से सचेत रहने की अपील की है। स्काईमेट के अनुसार, दिल्ली.एनसीआर में वीकेंड पर हुई बारिश की वजह से तापमान कम हुआ है। सितंबर में अब तक करीब 50 एमएम बारिश हो गई है। इस महीने राजधानी में सामान्य तौर पर 128 एमएम बारिश होती है। 16 व 17 सितंबर से वीकेंड बारिश की वजह से सुहावना हो सकता है। इस दौरान तापमान सामान्य के आसपास ही बने रहेंगे। मॉनसून की विदाई अगले वीकेंड तक होने वाली नहीं है। लौटते मॉनसून की बारिश उत्तर प्रदेश के लिए आफत बन है। पूरे राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 22 लोगों की और 140 भेड़ों की मौत हो गई। जन जीवन भी बुरी तरह से प्रभावित दिखा। लखनऊ समेत कई बड़े शहरों में जगह.जगह पानी भर गया। कुछ जिलों में स्कूल दिनभर के लिए बंद करने पड़े। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले के अधिकारियों से राहत कार्यों का ध्यान रखने को कहा है। साथ ही जल निकासी और नदियों के जलस्तर की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। दूसरी तरफ उत्तराखंड में भी मॉनसूनी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं है। राज्य में अगले 72 घंटे भारी बारिश को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।