मौसम
उत्तराखंड : मौसम विभाग की बड़ी अपडेट, भारी बरसात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने एक बार फिर येलो अलर्ट जारी करते हुए 18 जून तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है जिसके चलते 18 जून को राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तेज बौछार तथा झक्कड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना के साथ राज्य के उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर. तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है । मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह के द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 14 जून को भी राज्य में कहीं-कहीं विशेषकर पर्वतीय जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तेज बौछार झौकेदार हवाएं 40 से 50 किलोमीटर के मध्य तेज हवाओं के साथ 15 जून को भी राज्य में कहीं-कहीं विशेषकर पर्वतीय जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और झोकेदार हवाएं 40 से 50 किलोमीटर तक चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने से कहीं जान माल के नुकसान भी हो सकता है। इसलिए सुरक्षित पक्के
मकानों में रहने की नसीहत भी मौसम विभाग ने दी है। भारी वर्षा को देखते हुए मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने की संभावना जताई है। भारी बरसात होने से कही-कही नदियों का अतिप्रभाव बढ़ सकता है इसलिए नदी किनारे लोगों को सचेत होकर रहना होगा। साथ ही मौसम विभाग ने इन दिनों उच्च हिमालय क्षेत्र में कहीं-कहीं बहुत हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी बात कही है।