Connect with us

मौसम

उत्तराखंड : प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, यहां पल भर में बह गई पुलिया

उत्तराखंड : प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, यहां पल भर में बह गई पुलिया
सीएन, देहरादून।
पूरे प्रदेश में भारी बारिश जारी है कई पहाड़ी जिलों में मार्ग बंद हो चुके हैं वहीं भूस्खलन की चपेट में आने से कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। गढ़वाल मंडल में रविवार रात को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों सहित उच्च हिमालय क्षेत्र में भी जमकर बारिश हुई है। हर्षिल में जालंद्री नदी उफान पर है। जालंद्री नदी पर हर्षिल के निकट एक पुलिया बह गई है। यह पुलिया हर्षिल से क्यारकोटी बुग्याल सहित लम्खागा पास को जोड़ती थी। पुलिया बहने के कारण क्यारकोटी बुग्याल व लम्खागा क्षेत्र से संपर्क कट गया है। वही भारी बारिश का अलर्ट कई जिलों में जारी है जिससे स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसे देखते हुए पांच जिलों देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर में कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। उत्तरकाशी और देहरादून में एक दिन (10 जुलाई), ऊधमसिंह नगर में दो दिन(10 व 11 जुलाई), अल्मोड़ा में तीन दिन(10 से 12 जुलाई) और नैनीताल में 10 से 13 जुलाई तक चार दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। प्रदेश में हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन की ओर से ये फैसला लिया गया है। मौसम विभाग के द्वारा बारिश की अलर्ट के बाद प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है. आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है। आपदा की स्थिति होने पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है। किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नंबर 0135-2710334, 2664317। टोल फ्री नंबर 1070, 9058441404 एवं 8218887005 पर दी जा सकती है। उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में सोमवार को भी कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 10 से 12 जुलाई तक प्रदेशभर के सभी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश की तेज बौछार के साथ बिजली चमकने और तेज गर्जन की आशंका है। मौसम विभाग ने हिदायत देते हुए बारिश के दौरान पक्के घरों में रहने को कहा है। खुले स्थान पर मवेशियों और वाहनों को रखने से बचने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन भारी वर्षा का क्रम बना रह सकता है। ज्यादातर जिलों में सोमवार को भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट, जबकि मंगलवार व बुधवार को कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में बीते शनिवार रात से शुरू हल्की वर्षा रविवार देर रात तक जारी रही। इस दौरान 24 घंटे में दून में 80 मिमी से अधिक वर्षा हुई। वहीं, नैनीताल में सर्वाधिक 120 मिमी, ऊधमसिंह नगर में 95 मिमी और उत्तरकाशी में 76 मिमी वर्षा दर्ज की गई। रुद्रप्रयाग जिले में सबसे कम 45 मिमी वर्षा हुई। विकासनगर क्षेत्र में भी 100 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

More in मौसम

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING