मौसम
उत्तराखंड : आने वाले चार दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी
उत्तराखंड: आने वाले चार दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी
सीएन, दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मानसून कहर बरपाए हुए है। मौसम विभाग में आने वाले चार दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने घर में रहने की सलाह दी है। आईएमडी के अनुसार देश में अगले 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में गरज के साथ व्यापक रूप से हल्की से लेकर मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आज राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़ और जम्मू संभाग में अलग.अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं 5 से 7 जुलाई तक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा और बिजली गिरने की संभावना है। उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने शुक्रवार को कुमाऊं मंडल के नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं गढ़वाल के देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिले में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट और उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पहाड़ों में सफर करने वाले लोगों से भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी है।