मौसम
उत्तराखंड: नैनीताल सहित छह जिलों में भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड: नैनीताल सहित छह जिलों में भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड में आज बृहस्पतिवार को देहरादून समेत छह जिलों में तेज बारिश होने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो से तीन दिनों के लिए भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आज ओडिशा पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज झारखंड, उत्तराखंड, पश्चिम मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भी भविष्यवाणी की है।