मौसम
उत्तराखंड : 18 मई तक पर्वतीय जनपदों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना
सीएन, देहरादून राज्य मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 18 मई तक राज्य के पर्वतीय जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है वहीं अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज राज्य के उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ बागेश्वर चमोली जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश की संभावना है वहीं शेष जनपदों में मौसम शुष्क रह सकता है इसके अलावा मैदानी जिलों में आंशिक बादल के साथ ही कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 18 मई जारी पूर्वानुमान के राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है वहीं शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं आंशिक बादल के साथ झोंकेदार हवाएं और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। अधिकांश मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी के भी आसार हैं।
केदारनाथ धाम में बर्फबारी से बढ़ी ठंड : रविवार को दोपहर बाद केदारनाथ धाम में बर्फबारी हुई ,गौरीकुंड समेत केदारघाटी में बारिश भी हुई वही बद्रीनाथ धाम में बादल छाए रहे। रविवार को राजधानी देहरादून में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चली साथ ही आसपास के इलाकों में भी बादल छाए रहे| गंगोत्री-यमुनोत्री धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि यात्रा के दौरान बरसाती, छाता व ऊनी गर्म वस्त्र साथ रखें तथा मौसम का पूर्वानुमान लेकर रुक-रुक कर यात्रा करें।