मौसम
उत्तराखंड : 6 जिलों में बारिश का अलर्ट, बिपरोजाय चक्रवात का असर, अलर्ट जारी
उत्तराखंड : 6 जिलों में बारिश का अलर्ट, बिपरोजाय चक्रवात का असर, अलर्ट जारी
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से धूप और गर्म हवाओं ने लोगों का घर से निकलता दूभर किया है ऐसे में कूलर-पंखे से भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। लोग गर्मी से राहत के लिए आसमान की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं। लेकिन आज कुछ राहत मिलने के आसार है। उत्तराखंड के छह जिलों के कुछ इलाकों में आज (शुक्रवार) को तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया। गुजरात पहुंचे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का अगले कुछ दिन में उत्तराखंड में भी असर दिख सकता है। 18 जून से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अंधड़ व भारी वर्षा की आशंका जताई है जो दो से तीन दिन तक जारी रह सकती है।इसके अलावा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका जताई है। हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। ऊंचाई वाले इलाकों में बदल रहे मौसम का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। जिसके चलते मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। अगर बात करें मानसून की तो अगले सप्ताह 20 से 25 जून के बीच उत्तराखंड में मानसून दस्तक दे सकता है। उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा 15 जून से बारिश का अलर्ट किया जारी किया गया था। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन पर्वतीय जिलों में बारिश बिजली चमकने वह तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 16, 17 को भी पर्वती जिलों में मौसम खराब रहेगा। 18 को गढ़वाल मंडल के जिलों समेत बागेश्वर पिथौरागढ़ जिले के कुछ कुछ जगहों पर तेज झक्कड़ हवाएं चलने के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। 18 के बाद बारिश में और अधिक तेजी की संभावना है।