मौसम
उत्तराखंड : आज 29 मई से से 1 जून तक बदला रहेगा मौसम, ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड : आज 29 मई से से 1 जून तक बदला रहेगा मौसम, ऑरेंज अलर्ट जारी
सीएन, देहरादून। सोमवार को उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला सा मिलेगा। जी हां, दरअसल 29 मई को प्रदेश में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की आशंका है। मौसम विभाग ने तेज आंधी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही विभाग ने आकाशीय बिजली से खतरा बताते हुए खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने, बाहर ना निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी है। इसके अलावा विभाग ने 30, 31 मई और 1 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही आपको बताते चलें कि रविवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 3 डिग्री कम है।
उत्तर पश्चिम भारत का हाल
आईएमडी के मुताबिक फिलहाल भारी बारिश और आंधी तूफान से जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर से आई नमी के कारण उत्तर पश्चिम भारत में सोमवार को ऐसा ही मौसम रहेगा। उत्तर पश्चिम भारत में 4 दिन तक आंधी चलने का पूर्वानुमान भी लगाया गया है। सोमवार को उत्तर-पूर्वी यूपी में भारी बारिश और अन्य इलाकों में आंधी की संभावना है। यानी उत्तर पश्चिमी भारत के लोग 28-30 मई के बीच झमाझम बारिश से सराबोर रहेंगे। प्री मानसून बारिश वाली इस तेज बारिश के दौर से 31 मई के बाद ही कुछ राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी, हरियाणा और पूर्वोत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसी तरह उत्तरी राजस्थान में 28-29 मई को कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की अनुमान लगाया गया है।
दक्षिण भारत का हाल
दक्षिण भारत की बात करें तो केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में हल्की से मध्य बारिश अगले पांच दिनों तक जारी रहने की संभावना है। तमिलनाडु में 29 मई, केरल में 29 मई, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 29 मई को भारी बारिश होगी।