मौसम
उत्तराखंड : कहीं राहत तो कहीं भारी से बहुत भारी बरसात, अलर्ट जारी
उत्तराखंड : कहीं राहत तो कहीं भारी से बहुत भारी बरसात, अलर्ट जारी
सीएन, देहरादून। मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए अनेक जनपदों को जहां राहत दी है वहीं कई जनपद येलो अलर्ट के दायरे में भी मौसम विभाग ने रखे हैं गुरुवार 17 अगस्त की बात की जाए तो इस दिन उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा तथा हरिद्वार जनपद को मौसम विभाग ने राहत दी है वहीं टिहरी गढ़वा, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल तथा उधम सिंह नगर को येलो अलर्ट में रखकर कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की बात करते हुए 18 अगस्त को उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल तथा उधम सिंह नगर में येलो अलर्ट पर इन जनपदों को रखा है साथ ही हरिद्वार, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, चमोली जनपद में राहत के रूप में बिना अलर्ट के रखा है। मौसम विभाग ने 19 अगस्त की भी अपडेट जारी करते हुए उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग तथा टिहरी गढ़वाल के अलावा पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, तथा हरिद्वार, जनपद को राहत प्रदान की है साथ ही देहरादून,पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर. चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर को येलो अलर्ट पर रखा है मौसम विभाग ने 20 अगस्त को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग तथा टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़ को राहत दी है वहीं अन्य जनपद येलो अलर्ट में रखे हैं साथ ही 21 अगस्त के लिए मौसम विभाग ने राज्य के सभी जनपदों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया है। इस तरह बात की जाए तो 17 अगस्त से लेकर 21 अगस्त तक येलो अलर्ट वाले क्षेत्रों में बहुत भारी वर्ष, भारी वर्षा, गर्जन, आकाशीय बिजली, वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने को लेकर संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के भूस्खलन और चट्टान गिरने को लेकर सतर्कता बरतने तथा राजमार्ग अवरुद्ध होने तथा निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की बात कही है। कुल मिलाकर जहां राज्य के कुछ जनपदों में पिछले कुछ समय से लगातार भूस्खलन और भारी से बहुत भारी बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ था वहां अब बड़ी राहत मिली है लेकिन कुछ जनपदों में अभी भी सतर्कता बरतने की बेहद जरूरत मौसम विभाग ने जताई है।