मौसम
उत्तराखंड : कहीं धूप तो कहीं बारिश के आसार, विदाई की बेला में आ गया मानसून, 25 सितंबर को बरस सकते हैं बादल
उत्तराखंड: कहीं धूप तो कहीं बारिश के आसार, विदाई की बेला में आ गया मानसून, 25 सितंबर को बरस सकते हैं बादल
सीएन, नैनीताल। उत्तराखंड में मानसून की विदाई का समय नजदीक है। जिस कारण प्रदेश में बारिश का दौरा फिलहाल थमा हुआ है। ज्यादातर इलाकों में चटख धूप खिल रही है। तेज धूप खिलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है जिस से लोगों को गर्मी एक बार फिर से सताने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन प्रदेश में बारिश के आसार नहीं है। ज्यादातर इलाकों में धूप खिलने से लेकर आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। आज पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राज्य में मौसम के लिए एक बार फिर 25 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि 25 सितंबर को उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार को छोड़कर अन्य सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा कहीं.कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात तथा कहीं.कहीं हल्की से मध्य बरसात होने की संभावना है मौसम विभाग का कहना है कि कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि हो सकती है तथा लोगों को सलाह दी जाती है कि वह आकाशीय बिजली चमकने के समय सुरक्षित स्थानों में शरण ले तथा जानवरों को बाहर न बांधें इसके अलावा राज्य के शेष जनपदों में इस बीच मौसम शुष्क रहने की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में धूप खिली रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तराखंड में मानसून सीजन 30 सितम्बर तक होता है। मानसून इस बार 25 सितम्बर के बाद विदा होने के आसार हैं। लेकिन इससे पहले पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना है। बता दें पिछले साल 2023 में 24 जून को उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दी थी। छह अक्टूबर को मानसून प्रदेश से विदा हो गया था। इस दौरान 1203.3 एमएम बारिश हुई थी जो कि सामान्य से 1162.7 से तीन प्रतिशत ज्यादा थी। वहीं इस साल की बात करें तो मानसून 27 जून को पहुंचा था। अभी तक प्रदेश में 1221.9 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश 1118.4 एमएम से नौ प्रतिशत अधिक है।