मौसम
उत्तराखंड : फिर बदलेगा 13 मई के बाद मौसम का मिजाज, येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड : फिर बदलेगा 13 मई के बाद मौसम का मिजाज, येलो अलर्ट जारी
सीएन, देहरादून। 12 मई तक मौसम शुष्क रहने के बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग ने अपनी ताजा मौसम बुलेटिन में 14 और 15 मई को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावनाओं को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि 13 मई को राज्य के उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात तथा चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है तथा राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। वही 14 मई को भी उत्तरकाशी-रुद्रप्रयाग-चमोली-बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपद में कुछ स्थानों में बहुत हल्की से हल्की बरसात गरज चमक के साथ बरसात तथा पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात गरज चमक के साथ बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने 15 मई का भी मौसम बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि इस दिन उत्तरकाशी-रुद्रप्रयाग-चमोली-बागेश्वर जनपदों के साथ एवं शेष पर्वतीय क्षेत्र में कई बहुत हल्की से हल्की बरसात होने की संभावना है लेकिन मौसम विभाग ने राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की बात कही है। वहीं गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने और जानमाल की हानि को देखते हुए मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने की भी बात कही है।


















































