मौसम
मूसलाधार बारिश और आंधी तूफान से कई पेड़ धराशाई, काठगोदाम में बुर्जुग बाल-बाल बचे
मूसलाधार बारिश और आंधी तूफान से कई पेड़ धराशाई, काठगोदाम में बुर्जुग बाल-बाल बचे
सीएन, नैनीताल/हल्द्वानी। सोमवार को एकाएक मौसम खराब होने से नैनीताल सहित हल्द्वानी तक अफरा तफरी मच गई। भरी दोपहर पूरी तरह से अंधेरा छा गया। मूसलाधार बारिश और आंधी तूफान चलने से नैनीताल हाई कोर्ट के पास एक विशालकाय पेड़ गिर गया। नैनीताल में दुर्गा महोत्सव के लिए डीएसए मैदान में लगाई जा रही दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। नैनीताल सहित आसपास के इलाकें में बिजली भी गुल हो गई। इसके अलावा दोगांव में पेड़ गिरने से यातायात भी बाधित हो गया। बारिश के कारण जगह-जगह तलैया बन गई। नैनीताल के लोअर माल रोड सहित कई स्थानों में पानी भरने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ऋा। काठगोदाम रोडवेज के पास आंधी और तूफान आने से एक पेड़ सड़क किनारे दुकान के ऊपर गिर गया। जिसमें 70 वर्षीय बुजुर्ग फंस गया, जिसे रोडवेज कर्मचारियों और काठगोदाम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सुरक्षित निकाला, फिलहाल पेड़ को सड़क के किनारे कर दिया गया है, थोड़ी देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ, जिसे खोल दिया गया है।