मौसम
नैनीताल, उसिं नगर, चंपावत व अल्मोड़ा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, हेमकुंड में हुई बर्फबारी
सीएन, देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है रात्रि पर हो रही बरसात के बीच एक बार फिर पहाड़ों से मैदान तक बरसात देखने को मिली जबकि नैनीताल व भीमताल में भी बरसात ने अपना पूरा रूप दिखाया मौसम विभाग के अनुसार रात्रि 3:00 बजे से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत और अल्मोड़ा जनपदों के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी दी है जिसके तहत बरसात और ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग ने व्यक्त की है। गढ़वाल मंडल के हेमकुंड सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के सभी जनपदों के कुछ हिस्सों तथा कुमाऊं मंडल के कुछ क्षेत्रों में हल्की बरसात हो सकती है. मौसम विभाग ने किच्छा में सबसे अधिक 70 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है जबकि भीमताल में 69.5 प्रताप नगर में 41 ताकुला में 42. नैनीताल और ज्योलीकोट में 38. लाखन मंडल 37 मुक्तेश्वर 42.5. पंतनगर 37 केदारनाथ 39. 5 जागेश्वर 39 जयंती 37. लोहाघाट 24.5. असरौली 20. कालाढूंगी 23. चोरगलिया 23. मसूरी 19. कांडा और चंबा 18. चंपावत 22.5. मोहकमपुर 25 आशारोरी 16.5. भिकियासैंण और छाना 22. तथा काशीपुर में 18 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है।