अंतरराष्ट्रीय
इजराइल ने कहा-आत्मरक्षा हर राष्ट्र का अधिकार, ऑपरेशन सिंदूर का खुलकर किया समर्थन
इजराइल ने कहा-आत्मरक्षा हर राष्ट्र का अधिकार, ऑपरेशन सिंदूर का खुलकर किया समर्थन
सीएन, नईदिल्ली। भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है, जो पहलगाम हमले के दो हफ्ते बाद की गई। इन हमलों में बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद शामिल हैं। इसको लेकर जहां पूरी दुनिया भारत का समर्थन कर रही है, वहीं इजरायल ने भी खुलकर अपना समर्थन दिया है। इस बीच भारत को इजराइल का खुला समर्थन मिला है। भारत में इजरायल के राजदूत रियुवेन अजार ने एक्स पर पोस्ट कर कहा इजराइल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोष लोगों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए उन्हें कहीं छिपने की जगह नहीं है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि वह पाकिस्तान में कई जगहों पर भारतीय मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। उनकी यह टिप्पणी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों के बाद आई है, जिन्होंने दिन में पहले भारतीय हमलों की रिपोर्ट को स्वीकार किया और उम्मीद जताई कि तनाव तेजी से कम हो जाएगा। बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए मिसाइल हमले किए। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पंजाब क्षेत्र में 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। जहां भारत को इजराइल से समर्थन मिला, वहीं पाकिस्तान को तुर्की का साथ मिला है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर जानकारी दी कि तुर्की के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री से बात कर भारत द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा की और पाकिस्तान की संप्रभुता के उल्लंघन पर चिंता जताई। तुर्की ने क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति पर भी गहरी चिंता जाहिर की है। भारतीय सशस्त्र बलों ने एयर स्ट्राइक में नौ आतंकी ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया, जिनमें से चार पाकिस्तान में, बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में थे। इस अभियान को भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया, जिसमें परिसंपत्तियों और सैनिकों को जुटाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात भर ऑपरेशन सिंदूर की लगातार निगरानी कर रहे थे।
पाकिस्तान में इमरजेंसी का ऐलान
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आपातकाल की घोषणा, हाई अलर्ट पर सभी विभाग, मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करने का निर्देश दिया, विशेष टीमों का गठन किया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के पंजब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय मिसाइल हमलों के बाद पंजाब में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। सभी कानून व्यवस्था से जुड़े विभागों और प्रशासनिक इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
