अंतरराष्ट्रीय
एक्स प्लैटफॉर्म : घंटे भर बेहाल रहने के बाद बहाल हुई सर्विस, यूजर्स प्रभावित, अब सेवाएं हो गई है बहाल
एक्स प्लैटफॉर्म घंटे भर बेहाल रहने के बाद बहाल हुई सर्विस, यूजर्स प्रभावित, अब सेवाएं हो गई है बहाल
सीएन, नईदिल्ली। एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स जिसे हम पहले ट्विटर के नाम से जानते थे। बुधवार की सुबह अचानक डाउन हो गया। लगभग 1 घंटे के अंदर यह सर्विस बहाल हो गईं एक्स प्लैटफॉर्म की यह दिक्कत भारत, अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन सहित दुनियाभर में कई यूजर्स ने परेशानी महसूस की। यूजर्स इस प्लैटफॉर्म की सर्विसेज को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे। इसके बाद लोगों ने इस समस्या को सोशल मीडिया में रिपोर्ट करना शुरू किया और इसको लेकर पोस्ट भी किया है। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के अनुसार दुनिया के विभिन्न हिस्सों से हजारों यूजर्स ने आज 28 अगस्त एक्स डाउन की सूचना दी। यूजर्स ने आज भारतीय समयानुसार सुबह 08.00 बजे से आउटेज की रिपोर्ट करना शुरू कर दिया। डाउन डिटेक्टर के अनुसार एक्स आउटेज की रिपोर्ट करने वाले सभी यूजर्स में से 67 प्रतिशत ऐप के साथ समस्याओं का सामना कर रहे हैं। रिपोर्ट किये गए यूजर्स की कुल संख्या में से 27 प्रतिशत वेबसाइट के साथ समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जबकि 6 प्रतिशत यूजर्स ने सर्वर कनेक्शन समस्याओं की रिपोर्ट की है। खबर पोस्ट किये जाने तक कई यूजर्स अब भी माइक्रो.ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म के साथ आउटेज समस्याओं का सामना कर रहे हैं।