कारोबार
आशियाने उजाड़ने के विरोध में भीमताल रामलीला मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
आशियाने उजाड़ने के विरोध में भीमताल रामलीला मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
सीएन, नैनीताल। जनपद नैनीताल में सलड़ी से लेकर गरमपानी, खैरना तक खटानी से लेकर पतलोट, देवली तक तथा पदमपुरी से बबियाड़ तक, धानाचूली से भीड़ापानी तक एवं भवाली से लेकर रामगढ़, नथुआखान, भटेलिया, मुक्तेश्वर आदि तक के सड़क किनारे बसे लोगो के आशियाने उजाड़ने के विरोध में भीमताल रामलीला मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष यशपान आर्य सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार को आगे बढ कर इन परिवारों की रोजी-रोटी को बचाने के लिए वैधानिक उपाय खोजने चाहिए।सरकार का कर्तव्य होता है कि वह मुसीबत आने पर राज्य की जनता के लिए जीवन यापन के तरीके खोजे पर यंहा तो सरकार न्यायालय के आदेश की आड़ में वर्षों से जीवन-यापन कर रहे लोगों को उजाड़ रही है, सरकार को न्यायालय के सामने परेशान जनता और अपना पक्ष मजबूती के साथ रखना चाहिए।जरूरत पड़ने पर सरकार को अध्यादेश और कानून लाकर प्रदेश की जनता को कानून की मार से बचाना चाहिए।पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी के नेतृत्व में आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में हल्द्वानी केसुमित हृदयेश, नैनीताल कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, भीमताल नगर पालिका चेयरमैन देवेन्द्र सिंह चनौतिया, पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह पाल, पूर्व विधायक नैनीताल नैनीताल संजीव आर्य, पूर्व ज़िलाध्यक्ष नैनीताल सतीश नैनवाल, कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुहेल अहमद सिद्दीक़ी, दीवान मटियानी, हरीश बिष्ट, डा.केदार पलड़िया, कुंदन नयाल, इन्द्र पाल आर्या, दुर्गा दत्त तिवारी, गोपाल बिष्ट, नीतेश बिष्ट सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
