कारोबार
वन विभाग का सैंचुरी पेपर मिल के साथ 500 मीट्रिक टन पिरूल का अनुबंध
सीएन, नैनीताल। जंगलों को आग से बचाने के लिए नैनीताल वन प्रभाग की ओर से सैंचुरी पेपर मिल के साथ 500 मीट्रिक टन पिरूल का अनुबंध कर लिया है। जिसके तहत नैनीताल वन प्रभाग में 100 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार देकर सड़कों के किनारे से पिरूल उठाकर सेंचुरी को बेचा जाएगा। डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि सेंचूरी पेपर मिल के साथ हुए अनुबंध के तहत इस योजना को वनाग्नि रोकने के लिए शुरू किया जा रहा है। बताया कि समूह की महिलाओं से सड़क व सड़क के किनारे गिरे पिरूल को एकत्र कराया जाएगा। जिसके लिए महिलाओं को चार रूपया प्रति किलो कि हिसाब से भुगतान किया जाएगा। जिसमें दो रूपया सेंचुरी व दो रूपया वन विभाग द्वारा भुगतान किया जाएगा। बताया कि इससे सड़क किनारे गिरा पिरूल साफ होगा जिससे आग लगने का खतरा कम हो जाएगा। वहीं ग्रामीण महिलाओं को रोजगार भी प्राप्त हो जाएगा। बताया कि बीते वर्ष 228 मिट्रीक टन पिरूल ही जमा किया गया था लेकिन इस वर्ष 500 मिट्रीक टन पिरूल सेंचुरी को दिया जाएगा। बताया कि जल्द ही पिरूल उठाना शुरू कर दिया जाएगा।
