कारोबार
स्टार्टअप : अल्मोड़ा की बिटिया पूजा ऐपण कलाकृति की राखियां कर रही है तैयार
सीएन, अल्मोड़ा। इस बार राखी के पावन त्यौहार के लिए अल्मोड़ा की बिटिया पूजा ऐपण कलाकृति की राखियां तैयार कर रही है तथा राखियां मंगवाने के लिए दूर दूर से लोग उन्हें फेसबुक एवं इन्स्टाग्राम के माध्यम से आर्डर कर रहे हैं। अल्मोड़ा राजपुर निवासी पूजा आर्या ऐपण कलाकृति की राखी निर्माण से कुमाऊं की इस लोक कला को देश विदेशों तक पहुंचा रही हैं। ऐपण कलाकृति बनाकर राखियों का निर्माण कर रही पूजा कुमाऊं की इस लोक कला को दिल्ली, मुम्बई सहित विदेशों तक पहुंचा रही हैं। फेसबुक एवं इन्स्टाग्राम के माध्यम से लोग इनकी राखियों को काफी पसन्द भी कर रहे हैं।पूजा के पास काफी आर्डर भी आ रहे हैं।वे राखियों में ऐपण के माध्यम से नाम भी लिख रही हैं। दाज्यू,भुला जैसे कुमाऊंनी नामों को लिखकर भी वे राखियां तैयार कर रही हैं। अगर आप भी हमारे कुमाऊंनी संस्कृति से प्रेरित इन राखियों को अपने प्रियजनों के लिए खरीदना चाहते हैं तो पूजा से उनकी इन्स्टाग्राम आईडी Artist Arya में सम्पर्क कर सकते हैं।