क्राइम
ग्रीन बैल्ट में अवैध निर्माण, चिन्हित कर शुरू होगी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही : आयुक्त
ग्रीन बैल्ट में अवैध निर्माण, चिन्हित कर शुरू होगी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही : आयुक्त
सीएन, नैनीताल। नैनीताल व आसपास लगातार हो रहे भूस्खलन को देखते हुए जिला विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और कुमाऊं आयुक्त ने ग्रीन बैल्ट ज़ोन का दौरा किया और अवैध निर्माणों को चिन्हित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने की बात कही। नैनीताल में पिछले दिनों जगह जगह भूस्खलन देखने को मिले थे। भूस्खलन को देखते हुए पर्यावरणीय दृष्टि से संवेदनशील नैनीताल को बचाने के लिए सोमवार शाम आयुक्त ने बिरला रोड स्थित ग्रीन बैल्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने इस क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों को देखा और वहां चालानी कार्यवाहियों की जानकारी ली। आयुक्त ने साफ शब्दों में कहा कि इस क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण से शहर में बोझ बढ़ रहा है, जो भूस्खलन के रूप में देखा जा सकता है। इस क्षेत्र के व्यावसायिक भवनों को चिन्हित कर चालान, सील, एफआईआर, ध्वस्तीकरण आदेश आदि के बारे में जानकारी जुटाकर आगे की कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि ग्रीन बैल्ट में पुराने टूट फुट और रिपैर के अलावा नए निर्माण की अनुमति तो दी नहीं जा सकती, इसलिए जो निर्माण हुए हैं वो अवैध ही होंगे। कहा कि ऐसे निर्माणों को चिन्हित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।