क्राइम
अब वन विभाग भी सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान में उतरा
आरक्षित वन क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के प्रयोग पर होगी कार्रवाई
सीएन, हल्द्वानी। पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही सिंगल यूज प्लास्टिक की गंभीरता को देखते हुए नन्धौर वनक्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा तथा चोरगलिया थानाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह नेगी की टीम ने संयुक्त रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग क्रय-विक्रय, परिवहन, भण्डारण व उत्पादन को प्रभावी रूप से समाप्त करने हेतु चोरगलिया बाजार में सघन चैकिंग और छापेमारी की कार्यवााही की। वनक्षेत्राधिकारी नन्धौर तथा थानाध्यक्ष चोरगलिया द्वारा दुकानों/होटलों/ठेलों तथा रेहड़ी वालों पर छापामारी कर प्लास्टिक प्रतिबन्ध तथा जुर्माने की धनराशि के बारे में जानकारी भी दी बीच चोरगलिया बाजार में दो व्यक्तियों द्वारा प्लास्टिक पन्नियों का उपयोग करते हुए पाये जाने पर पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवााही की गयी। वनक्षेत्राधिकारी नन्धौर द्वारा लोगा को हिदायत दी गई कि आरक्षित वन क्षेत्र में प्लास्टिक के उत्पादों का उपयोग तथा परिवहन करने पर वन अधिनियम की धाराओं के तहत सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। साथ ही हल्द्वानी-सितारगंज राजकीय मार्ग पर भी वन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा सघन वाहन चैकिंग/अभियान चलाया गया तथा लोगों को प्लास्टिक उपयोग के प्रतिबन्धों तथा पर्यावरणीय नुकसानों के बारे में जागरूक किया गया। वनक्षेत्राधिकारी तथा थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि प्लास्टिक प्रतिबन्ध को लेकर आगे भी सघन चैकिंग/छापेमारी की कार्यवााही जारी रहेगी तथा पकड़े जाने पर सम्बन्धित के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जायेगी।