क्राइम
पेपर लीक प्रकरणः एसीजेएम रामनगर कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार
देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (युकेएसएसएससी) पेपर लीक प्रकरण में मंगलवार को नैनीताल जनपद के एक अन्य न्यायालय का कर्मचारी गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में अब तक कुल 13 सरकारी और निजी व्यक्ति गिरफ्तार किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री को शिकायत मिलने के बाद राज्य के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा ग्राम विकास अधिकारी भर्ती प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच में लगातार नये खुलासा हो रहे हैं। एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अजय सिंह ने देर शाम बताया कि पुष्ट साक्ष्यों और बयानों के आधार पर, अभियुक्त हिमांशु कांडपाल पुत्र प्रयाग दत्त कांडपाल, उम्र करीब 25 वर्ष, निवासी ग्राम कांडागूट पोस्ट ऑफिस दौलीगार ब्लॉक धौलादेवी, जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जनपद नैनीताल अन्तर्गत, रामनगर स्थित अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) कार्यालय में कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्त है। श्री सिंह ने बताया कि अभियुक्त द्वारा अपने सगे जीजा मनोज जोशी, जो पीआरडी जवान के रुप में आयोग कार्यालय में नियुक्त रह चुका है, के माध्यम से अन्य अभियुक्त महेंद्र चौहान एवं दीपक शर्मा के साथ मिलकर परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र लीक कर एग्जाम क्लियर कराया गया था। उन्होंने बताया कि अभी तक पेपर लीक मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सोमवार को गिरफ्तार अभियुक्त महेन्द्र सिंह चौहान पुत्र रामकुमार सिंह, निवासी नियर एसडीएम कोर्ट जसपुर खुर्द, काशीपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) नैनीताल के कार्यालय में कनिष्ठ सहायक है। उससे पहले देहरादून में डेल्टा डिफेंस एकेडमी नामक कोचिंग चलाने वाले सहित 06 लोग अरेस्ट हुये थे।