क्राइम
दुर्लभ प्रजाति के कछुओं के साँथ दो तस्कर गिरफ्तार, 4 जिंदा कछुए बरामद
दुर्लभ प्रजाति के कछुओं के साँथ दो तस्कर गिरफ्तार, 4 जिंदा कछुए बरामद
सीएन, हल्द्वानी। बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद अपने अस्तित्व के लिये खतरा झेल रहे भारतीय कछुओं की तस्करी लगातार जारी है। दुर्लभ प्रजाति के भारतीय कछुओं को संरक्षित करने के लिये उत्तराखंड वन महकमा पूरी तरह से सतर्क है और इसी कड़ी ने हल्द्वानी वन प्रभाग के तहत आने वाले नंधौर रेंज ने दो कछुआ तस्करों को पकड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल बीती रात नंधौर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा अपनी टीम के साँथ हल्द्वानी-सितारगंज मोटर मार्ग पर सेला बीट में गश्त पर थे उस दौरान उनको दो संदिग्ध मिले जब उनकी तलाशी ली गई तो वो तस्कर निकले और उनके पास से 4 भारतीय जिंदा कछुए बरामद किये उसके बाद टीम उनको लेकर गयी और पूछताछ की। पकड़े गये आरोपियों में मृत्युंजय अधिकारी व सुटकी विश्वास ऊधमसिंह नगर शामिल हैं। वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 51 के तहत दोनों ही आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है साँथ ही और किन किन लोगों की संलिप्तता है उनकी भी तलाश की जा रही है। शर्मा ने बताया कि विलुप्त होते कछुओं के संरक्षण को लेकर विभाग सतर्क है लगातार रेंज में गश्त जारी है और पूरी सतर्कता के साँथ तस्करों पर नजर रखी जा रही है।
इस मौके पर रात्रि गश्त टीम में मोहन चन्द्र लखेड़ा,कुंवर सिंह गौनिया,सुरेश मेहरा,प्रकाश सिंह राणा,भागपत सिंह राणा व राजीव शामिल रहे।