Connect with us

संस्कृति

देश की तरक्की व अमन चैन की दुआओं के साथ ईद की नमाज अता की गई, नैनीताल में हर्षोल्लास के साथ मनाई ईद

सीएन, नैनीताल। देश भर ले साथ साथ नैनीताल में ईद उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया। देश की तरक्की व अमन चैन की दुआओं के साथ ईद की नमाज अता की गई। सोमवार सुबह मस्जिदों, ईदगाहों और खुले मैदानों में हजारों मुसलमानों ने नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। शहरभर में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। ईद की नमाज के लिए मुख्य आयोजन तल्लीताल और मल्लीताल की मस्जिदों में हुआ, जहाँ सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग एकत्र होने लगे। शहर की मस्जिद में मौलाना मुहम्मद फहीम ने नमाज अदा कराई और समाज में शांति, सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को ईद की बधाइयाँ दीं और दुआएँ माँगी। इस दौरान अंजुम इस्लामिया के सदर शोएब समसी, महासचिव मोहम्मद हामिद, ताली डाल मस्जिद के इमाम मौलाना नईम,साकिर हुसैन, हारून खान पम्मी, सैयद नदीम मून, युसूफ खान, शाकिर अली, नाजिम बक्श, फिरोज सिद्दीकी, मोहम्मद शाह निक्की, फैसल खान, अफजल हुसैन फौजी, मोहम्मद दानिश,वसी कुरैशी अकरम खान, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद फरजाना, मोहम्मद शयान, मोहम्मद फैजान समेत अन्य लोग मौजूद रहे। ईद के मौके पर हिंदू, सिख और अन्य समुदायों के लोगों ने भी मुसलमान भाइयों को बधाई दी और उनके साथ मिलकर खुशियाँ मनाईं। बाजारों में रौनक देखते ही बन रही थी, जहाँ लोगों ने सेवइयाँ, मिठाइयाँ और नए कपड़ों की खरीदारी की। होटल, रेस्तरां और मिठाई की दुकानों में भी भीड़ उमड़ी। ईद के इस खास मौके पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के प्रमुख इलाकों का निरीक्षण किया और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दिया। भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। नगर पालिका की ओर से भी सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया। मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास साफ-सफाई सुनिश्चित की गई, जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ईद की खुशियाँ नैनीताल की खूबसूरत वादियों में भी देखने को मिलीं। परिवारों और दोस्तों के समूह नैनी झील के किनारे घूमते-फिरते नजर आए। बच्चों के लिए विशेष झूले और खेलकूद की व्यवस्थाएँ की गईं, जिससे उनका उत्साह और भी बढ़ गया। ईद उल-फितर के इस खास मौके पर नैनीताल में प्रेम, शांति और भाईचारे का अद्भुत नजारा देखने को मिला। लोगों ने इसे मिल-जुलकर मनाया और समाज में एकता का संदेश दिया। पूरे दिन शहर में रौनक बनी रही और हर ओर खुशियों का माहौल था।

वक्फ बोर्ड को समाप्त किए जाने का नैनीताल में हुआ विरोध वक्फ बोर्ड को समाप्त किए जाने के विरोध में नैनीताल में ईद के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज अदा की। जामा मस्जिद के मुफती अजमल काशमी ने कहा की ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से जारी निर्देशों को देखते हुए नैनीताल में काली पट्टी बांधकर नमाज की ईद अदा की गई। कहां मुस्लिम कानून से छेड़छाड़ और बदलाव को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा अगर कोई कानून बनाना है तो मुस्लिम कानून को ध्यान में रखते हुए नियम बनाए जाएं।

More in संस्कृति

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING