देहरादून
पार्ट 2: धामी सरकार करेगी मंत्रिमंडल मे विस्तार, मदन कौशिक मंत्री बनेंगे?
पार्ट 2: धामी सरकार, करेगी मंत्रिमंडल मे विस्तार
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बदलने के बाद अब प्रदेश मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। अध्यक्ष पद से हटे वरिष्ठ नेता मदन कौशिक को लेकर सवाल तैर रहे हैं कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व उन्हें अब क्या जिम्मेदारी देने जा रहा है। वह धामी मंत्रिमंडल में मंत्री बनेंगे या उन्हें कोई और दायित्व मिलेगा? धामी मंत्रिमंडल में मंत्रियों के तीन पद खाली हैं। प्रदेश में जब नई सरकार का गठन हुआ तब यही माना जा रहा था कि कौशिक को प्रदेश संगठन की जिम्मेदारी से मुक्त कर उन्हें सरकार में जगह दी जाएगी, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने अनुभवी कौशिक को संगठन में बनाए रखा और नए चेहरों को कैबिनेट में जगह दी। अंडजा ये लगाया जा रहा था कि प्रदेश मंत्रिमंडल में भी फिलहाल विस्तार नहीं होगा, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने अचानक प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी से कौशिक को उतारकर उनकी जगह महेंद्र भट्ट को बैठा दिया। इस बदलाव के बाद अब प्रदेश मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चाएं गरमा उठी हैं। सियासी हलकों में यह सवाल भी तैर रहा है कि पार्टी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से विदा हुए अनुभवी मदन कौशिक का क्या उपयोग करेगी? क्या उनकी प्रदेश मंत्रिमंडल वापसी होगी? कौशिक पूर्व भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं और उनके पास शासकीय प्रवक्ता और संसदीय और विधायी कार्य का भी जिम्मा रहा। पार्टी के सामने हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की परीक्षा है। ऐसे में संगठन और सरकार पर हरिद्वार जिले को महत्व दिए जाने का दबाव भी है। चर्चा यह भी है कि कौशिक को यदि मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली तो उन्हें केंद्रीय संगठन में जिम्मेदारी दी जा सकती हैं। हालांकि यह संभावना पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर भी जताई जा रही थी, लेकिन अभी तक उन्हें संगठन में कोई अहम जिम्मेदारी नहीं दी गई है। माना ये जा रहा है की धामी कैबिनेट मे दूसरा चेहरा लैन्सडाउन से बीजेपी विधायक दिलीप रावत को बना सकती है जो ठाकुर हैं, इसके अलावा चर्चा खजानदास की भी है क्योंकि जब महेंद्र भट्ट दिल्ली बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने गए थे तो राजपुर से विधायक खजानदास ने नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की। हालांकि उन्होंने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया और कहा कि उन्होंने कहा कि उन्हें कई विषयों पर मार्गदर्शन लिया। खजानदास को युवा और दलित चेहरे के रूप में कैबिनेट मे शामिल किया जा सकता है । क्योंकि दिल्ली जाने का फल महेंद्र भट्ट को तो मिला खजान दास को मिलना बाकी है। वहीं कांग्रेस का कहना है की बीजेपी मे अंदरूनी कलह है और बीजेपी हरिद्वार मे हुई हार से सहमी हुई है।