देहरादून
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर महीने में आ सकते हैं केदारनाथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर महीने में आ सकते हैं केदारनाथ
सीएन, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर महीने में दिवाली के आसपास बाबा केदार के दर्शन करने आ सकते हैं। सत्ता के गलियारों में उनके उत्तराखंड आने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव प्रमोद मिश्रा के हाल ही किए गए केदारनाथ दौरे के बाद इन चर्चाओं ने जोर पकड़ा है। मिश्रा 21 अक्तूबर को केदारनाथ आए थे और वहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया था। माना जा रहा कि प्रधानमंत्री दिवाली के आसपास उत्तराखंड आएंगे। केदारनाथ के कपाट 15 नवंबर भैया दूज के दिन बंद हो रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री केदारनाथ आ सकते हैं। पीएम मोदी पिछली बार 21 अक्टूबर के दिन केदारनाथ आए थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री मोदी की ये छठी यात्रा थी। इस साल उनके आने की प्रतीक्षा है और उनके आने की संभावना इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि उनके प्रधान सचिव प्रमोद मिश्रा बद्री केदार के विकास कार्यों का जायजा ले चुके हैं। इस साल पंद्रह नवंबर को बाबा केदार धाम के कपाट बंद होने हैं, माना जा रहा है कि पीएम इस अवसर पर अथवा दीपावली के दिन बाबा केदार का जलाभिषेक कर सकते हैं।