देहरादून
उत्तराखण्ड : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं होमगार्डों को जल्द मिल सकती है सौगात
उत्तराखण्ड : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं होमगार्डों को जल्द मिल सकती है सौगात
सीएन, देहरादून। उत्तराखण्ड में होमगार्ड के पद पर कार्यरत कार्मिकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि ईपीएफओ की ओर से प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर न केवल पीएफ की खूबियां गिनाई गई है बल्कि उस कानून का भी हवाला दिया है जिसके अनुसार एक दिन का रोजगार करने वाले भी पीएफ के दायरे में आते हैं। ऐसे में अगर राज्य सरकार की ओर से सहमति मिल जाती है तो होमगार्ड और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी पीएफ का फायदा मिल सकेगा। इस संबंध में ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त विश्वजीत सागर का कहना है कि उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखा गया है,ख् सरकार से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त होने पर इन कार्मिकों को पीएफ के दायरे में लाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी। अगर ऐसा होता है तो न केवल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं होमगार्डों का भी पीएफ कटेगा बल्कि प्राइवेट कर्मचारियों की तरह यही पीएफ की धनराशि उनके मुश्किल वक्त का सच्चा साथी भी बनेगी।