उधम सिंह नगर
प्रेस परिषद ने की नए इतिहास की शुरुआत, सदस्यों को निशुल्क बीमा पालिसी वितरण
प्रेस परिषद ने की नए इतिहास की शुरुआत, सदस्यों को निशुल्क बीमा पालिसी वितरण
सीएन, खटीमा। पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया ने आज नए इतिहास की शुरुआत की गई। पत्रकार एकता ही सर्वप्रिय है। यह विचार अशोक गुलाटी कुमाऊं मंडल प्रभारी ने आज मंडी समिति गेस्ट हाउस में परिषद के सदस्यों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने विभिन्न पत्रकार संगठनों से आह्वान किया कि पत्रकार साथी एक झंडे के नीचे एकत्रित हो। सब मिलकर पत्रकारों की समस्याओं को उठाएं। बिखरे रहने से समस्या का समाधान असंभव है। इसे दूसरे लोग फायदा उठाते है। इससे पूर्व आज सदस्यों को परिचय पत्र तथा निशुल्क सवा दो लाख के जीवन बीमा पालिसी वितरण किए गए। बैठक में नैनीताल के जिला अध्यक्ष उर्वा दत्त भट्ट तहसीलदार हिमांशु विशिष्ट अतिथि रूप में रहे। कुमाऊं मंडल प्रभारी अशोक गुलाटी तथा तहसीलदार हिमांशु जोशी खटीमा ने सामूहिक रूप से खटीमा इकाई के सभी पत्रकार प्रेस परिषद के पदाधिकारियों ब सदस्यों को आई कार्ड और सवा दो लाख रुपए का बीमा योजना पालिसी कार्ड वितरित किए। सभी पत्रकार साथियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। बैठक में मुख्य रूप से अशोक सरकार खटीमा इकाई अध्यक्ष दीपक यादव, सलीम, भरत सिंह चुफाल, गुड्डू खान, अनुज शर्मा, सुन्दर बहादुर, गणेश पुजारा, टोनी बर्मा, हेमन्त, माया शंकर, विजय, अमित सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।