Connect with us

उधम सिंह नगर

जम्मू कश्मीर में पकड़े गए कुख्यात अपराधियों का उत्तराखंड कनेक्शन, यूएसनगर से दो धरे

जम्मू कश्मीर में पकड़े गए कुख्यात अपराधियों का उत्तराखंड कनेक्शन, यूएसनगर से दो धरे
सीएन, रूद्रपुर/देहरादून।
नार्को आतंकी माड्यूल कनेक्शन जम्मू कश्मीर में पकड़े गये कुख्यात अपराधियों के नेटवर्क में संलिप्त दो आरोपियों को उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा जनपद उधम सिंह नगर से गिरप्तार किया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा पकड़ी गयी करोड़ो रूपये की कोकीन में संलिप्त अपराधियों के नेटवर्क में शामिल दोनों अभिक्युतों से भारी मात्रा में नकली कागजात, मोहरों व उपकरण एसटीएफ द्वारा बरामद किये गये। पूरे ऑपरेशन की एसएसपी एसटीएफ ने स्वंय संभाली थी कमान, पिछले 20 दिनों से इस मामले में एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा जम्मू मामले का उत्तराखण्ड कनेक्शन तलाशा जा रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि विगत माह 30 सितम्बर को जम्मू.कश्मीर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों से रामबन जिले में कई करोड़ों रूपये की 34 किलोग्राम कोकीन/हेरोइन के साथ पकड़ कर एक नार्को. आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया था, अभियुक्तों द्वारा बरामद की गयी कोकीन उत्तरी कश्मीर से पंजाब लायी जा रही थी शुरूवाती जांच में जम्मू-कश्मीर पुलिस को जानकारी हुयी कि जब्त कोकीन सीमा पार से लायी जा रही थी और पकड़े गये तस्करों द्वारा तलाशी नाकों पर चैकिंग से बचने के लिये फर्जी कागजात व फर्जी नम्बर प्लेटों का इस्तेमाल किया था। जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये तस्कर के पंजाब स्थित मकान से 38 फर्जी नम्बर प्लेटें, कई फर्जी पंजीकरण प्रमाण पत्र, नकली पासपोर्ट नकद 5.30 करोड़ रुपये तथा 01 अवैध रिवाल्वर बरामद किये गये। पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये फर्जी कागजात व नम्बर प्लेटें जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड में बनाये गयें है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा आगे जानकारी देते हुये बताया कि जम्मू.कश्मीर पुलिस द्वारा इस इनपुट को उत्तराखण्ड एसटीएफ से साझा किया गया था, जिस पर मेरे द्वारा इसकी गहन जांच करने व सम्बन्धित अपराधियों को तलाश करने हेतु एसटीएफ की कुमायूँ इकाई को निर्देश देकर तुरन्त कार्यवाही करने हेतु सीओ एसटीएफ सुमित पाण्डे के नेतृत्व में एक टीम को लगाया गया जिनके द्वारा कड़ी मेहनत से पिछले 20 दिनों से इस नार्को आतंकी माहूयल के 02 अपराधियों को चिन्हित किया गया साथ ही इन अपराधियों को पकड़ने के लिये जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ एक ज्वांइट ऑप्रेशन जनपद उद्यमसिंह नगर में चलाया गया जिसके तहत अभियुक्तों के कई ठिकानों पर पिछले 02 दिनों से लगातार छापेमारी की गयी जिसके फलस्वरूप 02 अभियुक्तों को रूद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर से गिरप्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो मंें
कृष्ण पाल पुत्र हरदयाल, निवासी पैपुरा, तहसील बिलासपुर, जनपद रामपुर, उत्तर प्रदेश। उम्र 27 वर्ष व दीपचंद पुत्र गेंदन लाल, निवासी पैपुरा, तहसील बिलासपुर, जनपद रामपुर, उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष शामिल है। इस ज्वाइंट ऑपरेशन में पकड़े गये अपराधियों से भारी मात्रा में उसी तरह के फर्जी कागजात, मोहरें, उनको बनाने के उपकरणों बरामद हुये हैं। पूछताछ में दोनों आरोपी ने बताया कि वे दोनों पिछले काफी समय से जम्मू कश्मीर में पकड़े गये आरोपियो के सम्पर्क में थे तथा इस धन्धे में कई वर्षों से लगे हुये हैं। अब उत्तराखण्ड एसटीएफ इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि उनके द्वारा बनाये गये फर्जी कागजात गैर कानूनी रूप से कहा कहा इस्तेमाल किये गये हैं। दोनों आरोपियों को देर रात्रि जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस ऑपरेशन में कांस्टेबल जगपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

More in उधम सिंह नगर

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING