पर्यावरण
बल्दियाखान हनुमान मन्दिर के आसपास पौंधे रोपे
सीएन, नैनीताल। हरियाली पर्व के अवसर पर नैना गांव बल्दियाखान हनुमान मन्दिर के आस पास गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, मन्दिर समिति व सामाजिक संगठनों कार्यकर्ताओं ने आंवला व अन्य प्रजातियों के पौंधे रोपे। इस अवसर पर जनता से अनुरोध किया गया कि शुद्ध पर्यावरण व पेयजल की कमी को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति वृक्ष लगाए और उसकी निरंतर देखभाल करें जिससे देवभूमि हरी-भरी व प्रदूषण मुक्त रहें। पौंधारोपण कार्यक्रम में पर्यावरणविद प्रो. अजय रावत, मनोरा रेंज बल्दियाखान के रेंजर मुकुल शर्मा, हरि ओम शास्त्री, जेष्ठ ब्लाक प्रमुख हिमांशु पाण्डे, ग्राम प्रधान सरियाताल संरक्षक प्रधान संगठन भीमताल पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा उत्तराखंड हरगोविंद रावत, देवीधुरा प्रधान धर्मेंद्र रावत, मन्दिर के पुजारी गंगा सिंह खाती, दिवान अधिकारी, आचार्य सती, केशव नैनवाल, उमेद सिंह बिष्ट, विक्रम खाती, किसन सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।