नैनीताल
नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की अंतिम वर्ष की 100 प्रतिशत छात्राओं का बीएलके मैक्स हॉस्पिटल के लिए चयन
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। यहां स्थित नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग मैं कैंपस सलेक्शन के अंतर्गत बीएससी नर्सिंग ओर जीएनएम के अंतिम वर्ष की 100 प्रतिशत छात्राओं का बीएलके मैक्स हॉस्पिटल के लिए चयन हुआ। जिसमें प्रारंभिक रूप से नियुक्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिमाह ₹25000 और आवास भोजन की सुविधा भी दी जाएगी। उल्लेखनीय है उक्त कॉलेज पिछ्ले 15 वर्षो से उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रशिक्षणार्थीयों को स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विभिन्न कोर्स करवाता है और कुमाऊं का एकमात्र पूर्णता आवासीय महिला नर्सिंग कालेज है। जहां प्रतिवर्ष देश के विभिन्न अस्पतालों से प्लेसमेंट के लिए बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थियों का चयन होता है।
संस्थान के प्रबंधक आरपी सिंह ने चयनित प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि सेवाभाव, कर्तव्यनिष्ठा कार्य के प्रति समर्पण को हमेशा प्रमुखता दे। इस मौके पर निदेशक संजय सिंह,भास्कर जोशी, प्रोफेसर अंजनानाथ, प्रो हंसा सही, प्रो प्रियंका जेनाथन, प्रो आकांक्षा, तबस्सुम शिवानी, गरिमा देव, दीपा, गोविंद आदि ने चयनित प्रशिक्षणार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।