विधि
वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता उत्तराखंड हाई कोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
सीएन, नैनीताल। सुप्रीमकोर्ट सुप्रीम कॉलेजियम ने देश के पांच उच्च न्यायालयों में नए मुख्य न्यायाधीशों की वकालत की है। इस सूची में उत्तराखंड उच्च न्यायालय का नाम भी शामिल है। कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता को उत्तराखंड हाई कोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। यह निर्णय 18 दिसंबर 2025 को हुई कॉलेजियम की बैठक में लिया गया। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र 9 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके पद छोड़ने के बाद जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता स्मारक संभालेंगे। उत्तराखंड के अलावा कॉलेजियम ने मेघालय, झारखंड, झारखंड और पटना के उच्च न्यायालयों के लिए भी नए मुख्य न्यायाधीशों के लिए आवेदन किया है। राष्ट्रपति द्वारा अधिकृत किए जाने के बाद केंद्र सरकार के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।































































