राष्ट्रीय
आपरेशन ब्लूस्टार की बरसी पर स्वर्ण मंदिर के बाहर जुटे भिंडरावाले के समर्थक
खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी, अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर के बाहर जमकर हंगामा
सीएन, अमृतसर। ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर सोमवार को पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर के बाहर जमकर हंगामा हुआ। स्वर्ण मंदिर के गेट पर सैकड़ों लोग जमा हो गए और खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की। इन लोगों ने जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर ले रखे थे। यही नहीं इन लोगों ने भिंडरावाले के समर्थन में भी नारे लगाए. इससे पहले, ब्लू स्टार की बरसी की संवेदनशीलता को देखते हुए रविवार रात से ही स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। दरअसल, प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस ने खालिस्तान के समर्थन में जनमत संग्रह कराने की धमकी दी थी। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वर्ण मंदिर के गेट पर मौजूद लोग ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं। इन लोगों के हाथ में तलवारें और ये लोग तलवारें लहराकर नारेबाजी कर रहे हैं। इन लोगों ने जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर भी ले रखे थे। आपको बता दें कि साल 1984 में 3 से 6 जून तक चले ऑपरेशन ब्लू स्टार में अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर के हरमंदिर साहिब परिसर को खालिस्तान समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले और उसके समर्थकों से मुक्त कराया गया था. इस ऑपरेशन में सेना ने भिंडरावाले को मार गिराया था और हरमंदिर साहिब परिसर की कई इमारतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। पंजाब के अलावा दुनियाभर में फैले खालिस्तान समर्थक लंबे समय से अलग खालिस्तान देश की मांग कर रहे हैं। कई प्रतिबंधित संगठनों ने कहा था कि इस बार ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर खालिस्तान के समर्थन में जनमत संग्रह करवाया जाएगा।