Connect with us

राष्ट्रीय

भारत के नए सीईसी के रूप में वरिष्ठ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति

भारत के नए सीईसी के रूप में वरिष्ठ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति
सीएन, नईदिल्ली।
भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त यानी सीईसी के रूप में वरिष्ठ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति की गई है। वे 19 फरवरी 2025 को ग्रहण ग्रहण करेंगे। स्थायी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का पद 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है। पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सोमवार को नए सीईसी के नाम को फाइनल करने के लिए एक बैठक की। ज्ञानेश कुमार मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह लेंगे। राजीव कुमार मंगलवार यानी 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले सोमवार रात कानून मंत्रालय ने नोटिस जारी करते हुए नए चुनाव आयुक्त के नाम की घोषणा की। उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा, जिसके कुछ दिन बाद निर्वाचन आयोग अगले लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। हरियाणा कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस अधिकारी विवेक जोशी को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। जोशी 58 का जन्म 21 मई 1966 को हुआ था। वह 2031 तक निर्वाचन आयोग में कार्य का निर्वहन करेंगे। मालूम हो कि ज्ञानेश कुमार ने 15 मार्च 2024 को भारत निर्वाचन आयोग में निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाला। आप भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1988 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं। आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक पूरी करने के बाद आपने आईसीएफएआई, इंडिया से बिजनेस फाइनेंस और एचआईआईडी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए से पर्यावरण अर्थशास्त्र का अध्ययन किया है। आपने केरल सरकार में एरनाकुलम के सहायक कलेक्टर, अडूर के सब कलेक्टर, केरल राज्य अजा, अजजा विकास निगम के प्रबंध निदेशक, कोचीन नगर निगम के नगर पालिका आयुक्त, केरल राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक, उद्योग और वाणिज्य के निदेशक, एरनाकुलम के जिला कलेक्टर, गोश्री द्वीपसमूह विकास प्राधिकरण के सचिव त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट डेवलपमेंट सोसाइटी के प्रबंध निदेशक, केरल राज्य परिवहन परियोजना के परियोजना निदेशक और नई दिल्ली में केरल हाउस के स्थानिक आयुक्त के रूप में कार्य किया है।  केरल सरकार के सचिव के रूप में, आपने वित्त संसाधन, फास्ट ट्रैक प्रोजेक्ट, लोक निर्माण विभाग, सरकारी कार्यक्रमों का आधुनिकीकरण और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता कार्य जैसे विविध विभागों को संभाला है। भारत सरकार में आपको रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव एवं अपर सचिव, संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव और सहकारिता मंत्रालय में सचिव के पदों पर काम करने का व्यापक अनुभव है। आप 31 जनवरी, 2024 को सेवानिवृत्त हुए हैं। बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तीन सदस्यीय चयन समिति की बैठक हुई। यह बैठक साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में आयोजित की गई। चयन समिति की बैठक में पीएम मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रधानमंत्री द्वारा नामित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए। बता दें कि पूर्व सीईसी राजीव कुमार पर विपक्षी दलों का आरोप है कि चुनाव आयोग मतदाता सूची में अनियमितताओं ईवीएम से छेड़छाड़, मतदान में गड़बड़ी, चुनाव पूर्व कार्यवाही में भेदभाव और इसी तरह के अन्य मामलों में आवश्यक कदम नहीं उठा रहा है। राजीव कुमार कई बार इस पर सफाई दे चुके थे।

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING