राष्ट्रीय
पंजाब में आज 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम करेंगे किसान
पंजाब में आज 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम करेंगे किसान
सीएन, नईदिल्ली। पंजाब-हरियाणा सीमा पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जारी गतिरोध के बीच तीन केंद्रीय मंत्रियों की एक समिति आज चंडीगढ़ में किसान नेताओं से एक फिर वार्ता करेगी। कृषि व किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी पर कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर यहां शाम पांच बजे किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे। यह दोनों पक्षों के बीच तीसरे चरण की वार्ता होगी। किसानों के दिल्ली चलो मार्च का आज तीसरा दिन है। पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन उग्रहा ने ऐलान किया है कि पंजाब भर में आज दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम किए जाएंगे। शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस छोड़े जाने से भारतीय किसान यूनियन उग्रहा नाराज है। दिल्ली जा रहे किसानों को रास्ते में रोकने उनके ऊपर आंसू गैस छोड़ने और लाठीचार्ज के विरोध में यह फैसला लिया गया है। गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग की वजह से ट्रैफिक जाम लगना शुरू हो गया है। किसान संगठन दिल्ली में प्रवेश न कर सके इसके लिए पुलिस ने तैयारी तो कर रखी है लेकिन इसकी वजह से दिल्ली आने जाने वाले लोगों को भारी समस्या हो रही है। गाजीपुर फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड को सीमेंटेड करके बंद किया गया है। सर्विस रोड पर पैदल आने जाने का भी रास्ता नही दिया गया है। वही अगर फ्लाईओवर की बात करें सभी रोड पर एक एक लेन ही ट्रैफिक के लिए जगह दिया गया है। इस रोड पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने के कारण ट्रैफिक जाम लग रहा है। आज मंत्रियों के साथ होने वाली बैठक पर पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने गुरुवार सुबह कहा कि हम आज पूरी तरह से सकारात्मक मूड में बैठक में शामिल होने जा रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि कोई सकारात्मक समाधान निकलेगा। सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि आज हमारी मंत्रियों के साथ बैठक है और हम चाहते हैं कि पीएम मोदी उनसे बातचीत करें ताकि हम अपनी मांगों के समाधान तक पहुंच सकें। दिल्ली में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी जानी चाहिए। किसानों के प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है और आज भी दिल्ली हरियाणा का सिंधु बॉर्डर पुलिस ने सील किया हुआ है। पैदल जाने वालों के लिए पुलिस ने रास्ता छोड़ा हुआ था लेकिन अब उस रास्ते को भी पूरी तरीके से बंद कर दिया है। सिंघु बॉर्डर पर बड़े.बड़े साइन बोर्ड लगे हुए थे। दिल्ली पुलिस ने उन्हें भी गैस कटर के जरिए काटकर हटा दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है कि अगर किसान सिंधु बॉर्डर तक आते हैं और दिल्ली पुलिस को टियर गैस का इस्तेमाल करना पड़े तो आंसू गैस के गोले उन बोर्ड पर टकराकर दिल्ली पुलिस के ऊपर ही ना गिरे। सिंधु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के साथ.साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है।