राष्ट्रीय
अब भारत निर्यात करेगा तोपें, पहली बार भारत ने बनाया बैरल मटीरियल
अब भारत निर्यात करेगा तोपें, पहली बार भारत ने बनाया बैरल मटीरियल
सीएन, नईदिल्ली। भारत देश कभी अपने तोपें बनाने के लिए विदेशों से बैरल की आयात करता था, वह भारत आज विदेशी देशों को बैरल आपूर्ति कर रहा है। तोपों की बैरल बनाने के लिए विशेष तरह का लोहा बनाना पड़ता है जो तोप से निकलने वाले गोले के भारी दबाव को सहन कर सके ओर वह फटे नहीं, लेकिन हमारे वैज्ञानिको ने वह आयरन बना कर दिखा दिया, जो दूसरे देशों के बैरल की मानकों पर खरा उतरता है। इसलिए स्वदेशी कंपनीयंत्र इंडिया लिमि को विदेशों से 122 एमएम गन की बैरल के फोर्जिंग की आपूर्ति के लिए निर्यात के आर्डर प्राप्त हुए अब विदेशी रक्षा आपूर्ति करने वाले कंपनी हमारे बैरल को खरीदकर अपने तोप में लगाकर उसे दुसरे देशों को बेचेंगे। कुछ वर्षों से टाटा तोपें और टैंक डिजाइन कर रहे हैं।