राष्ट्रीय
सिंगर केके का अंतिम संस्कार आज, मुंबई में राजकीय सम्मान के साथ होगी विदाई
सिंगर केके का अंतिम संस्कार आज, मुंबई में राजकीय सम्मान के साथ होगी विदाई
सीएन, मुंबई। बॉलीवुड के फेमस सिंगर केके 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. आज मुंबई के वर्सोवा में उनका अंतिम संस्कार होगा. केके का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंच चुका है. आज दोपहर 1 बजे अंतिम यात्रा शुरू होगी. फैंस उनके घर पर ही अंतिम दर्शन कर सिंगर को अलविदा कहेंगे. बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का निधन मंगलवार को कोलकाता में हो गया. उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई. केके की मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. अंतिम दर्शन अरविंदर सिंह, सिंगर श्रेया घोषाल और अलका याग्निक भी पहुंची. इस दौरान श्रेया काफी इमोशनल दिखी. केके के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड से जाने- माने स्टार्स पहुंच रहे है. मिनी माथुर, कबीर खान, सलीम मर्चेंट और सिंगर शिल्पा राव भी उनके घर पहुंचे है. वहीं, केके की अंतिम यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य और जावेद अली और एक्टर फैसल खान, केके के अंतिम संस्कार में पहुंचे. बता दें कि धीरे- धीरे स्टार्स उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पहुंच रहे है. केके की बेटी तमारा ने इंस्टाग्राम पर पिता की याद में एक पोस्ट लिखा है. उसने अंतिम संस्कार कार्ड को अपने इंस्टाग्राम पर लगाकर लिखा- लव यू फॉरएवर डैड. सिंगर हरिहरन और उनकी पत्नी केके के मुंबई स्थित वर्सोवा पार्क प्लाजा स्थित आवास पर पहुंचे हैं. बता दें कि केके के लिए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था, मैं केके के बारे में जो सुन रहा हूं उस पर विश्वास नहीं कर सकता, जीवन बहुत अनफेयर है. मैं प्रार्थना करता हूं कि वह एक बेहतर जगह पर हों और भगवान उनके परिवार को शक्ति दे. ओंम शांति