राष्ट्रीय
पुलिस अवैध शराब नष्ट कर रही थी पब्लिक बोतलें उठाकर चलती बनी
पुलिस अवैध शराब नष्ट कर रही थी पब्लिक बोतलें उठाकर चलती बनी
सीएन, गुंटूर। डर के आगे जीत है, इसी बात का प्रमाण देते हुए आंध्र प्रदेश के गुंटूर से वीडियो वायरल है। पुलिस अवैध शराब को नष्ट करने जा ही रही थी कि पास खड़े लोगों ने आव देखा न ताव और पुलिस के सामने ही शराब की बोतल उठाकर दौड़ लगा दी। जिससे जितनी बोतल संभली वो उतनी उठाकर भाग खड़ा हुआ पुलिस के अफसर ये नजारा देखते रह गए बाद में पुलिस ने कुछ को रोकने को कोशिश भी की लेकिन वे पुलिस से ही बहस करने लगे। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक गुंटूर पुलिस ने चुनावी समय में भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया था। जब्त शराब की कीमत 50 लाख के करीब थी। पुलिस ने जब्त शराब को ठिकाने लगाने की सोची। एसपी सतीश कुमार की देखरेख में नाला चेरुवु के डंपिंग यार्ड में शराब को ठिकाने लगाने का दिन तय हुआ। सभी 24 हजार बोतलों को लाइन से लगा दिया गया। आसपास के लोग भी ये नजारा देखने एकत्र हो गए। अमूमन पुलिस शराब की बोतलों को डंप करने के लिए रोड रोलर का इस्तेमाल करती है और इसके वीडियो वायरल भी होते रहे हैं। लेकिन इस बार पुलिस ने नया तरीका अपनाया, इस बार प्रोक्लेमर नाम की मशीन का इस्तेमाल किया।