Connect with us

जन मुद्दे

एरो इंस्टीट्यूट का एक पौधा.एक संकल्प पौधारोपण अभियान का आयोजन

एरो इंस्टीट्यूट का एक पौधा.एक संकल्प पौधारोपण अभियान का आयोजन
सीएन, भवाली।
गुरूवार को भवाली में एरो इंस्टीट्यूट द्वारा एक पौधा-एक संकल्प पौधारोपण अभियान के अंतर्गत छात्र छात्राओं को प्रकृति से जोड़ने के लिए घरों में पौधे लगाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि देवभूमि व्यापार मंडल भवाली अध्यक्ष सूरज सिंह मेहरा का छात्र हर्षित बिष्ट द्वारा बैज लगाकर कार्यक्रम में स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पिछले वर्ष अभियान के विजेता छात्र-छात्राओं हिमानी जोशी, सुषमा आर्य और राहुल कुमार आर्य को संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। बता दें अभियान के अंतर्गत छात्र छात्रा को अपने घरों में पौधारोपण कर, संस्थान के व्हाट्सएप नंबर पर अपनी सेल्फी के साथ पौधा लगाते हुवे फोटो भेजकर पौधे का संवर्धन एवं संरक्षण करना होता है। कुछ माह बाद लगाये गए पौधों का निरक्षण कर तीन छात्रों को संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष पुरुस्कृत किया जाता है। मौके पर मुख्य अतिथि सूरज सिंह मेहरा ने संस्थान के इस प्रयास की सराहना कर, युवाओं से पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की बात कही। वही संस्थान के प्रबन्धक हितेश साह ने बताया कि एक पौधा-एक संकल्प” अभियान छात्रों को पौंधा लगाने व प्रकृति से जोड़ने के लिए संस्थान का एक छोटा सा प्रयास है। इससे भविष्य के प्रति समाज व छात्रों को प्रकृति से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी क्योंकि पौधरोपण हमें प्रकृति और पर्यावरण से जोड़ता है। छात्र छात्राओं को पौधारोपण के लिए संतरे, आडू, खुमानी, माल्टा, नीबू, तेजपत्ता आदि के 150 से अधिक पौधे बाँटे गए। कार्यक्रम में प्रियंका चिलवाल, संदीप कुमार आर्य, हर्षित बिष्ट, चेतना सनवाल, चित्रा आर्य, हिमांशु पाण्डे, लता मेहरा, अमीषा टम्टा, शशिकांत, ब्रजेश सागर सहित संस्थान के छात्र छात्रा मौजूद रहे।

Continue Reading
You may also like...

More in जन मुद्दे

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING